





Young Writer, चंदौली। जनपद में सातवें चरण के मतदान के दौरान महिला मतदाता उत्साहित व अपने मताधिकार को लेकर सतर्क नजर आयी। महिलाओं व युवतियों ने अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाला। नगरीय, कस्बाई इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में महिला मतदाताओं के वोट झूम कर पड़े। यही वजह रही कि चकिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 65.55 प्रतिशत मत चला गया। महिलाओं ने घर के कामकाज को पूरा करने के बाद टोली बनाकर अपने मतदाता पर्ची और पहचान पत्र के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची और मतदान किया। इसके बाद बाहर आकर स्याही लगी अंगूठी दिखाकर मतदान के प्रति अपने उत्साह को प्रदर्शित किया। महिलाओं का कहना था कि घर-परिवार संभालने के साथ ही सूबे की सत्ता में एक सशक्त शासन के गठन में महिलाएं अब बराबर की भागीदार बनेगी।
