Young Writer, चंदौली। जनपद के मिनी महानगर मुगलसराय के कसाब महाल (ईस्टर्न बाजार) निवासी सेवानिवृत्त गुलाम मुहम्मद के पुत्र डॉ. शोएब अहमद (हमूद) का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य के पद पर चयन हुआ है। प्रदेश में कुल 422 अभ्यार्थियों का चयन हुआ, जिसमें चंदौली जिले से कसाब महाल मुगलसराय निवासी डा. शोएब अहमद ने 291वीं रैंक प्राप्त की। डा. शोएब के चयन की जानकारी होते ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है। परिजनों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया।
डा.शोएब अहमद ने बीएएमएस की पढ़ाई राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एण्ड हास्पिटल लखनऊ से पूर्ण की और वर्तमान में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एण्ड हास्पिटल लखनऊ से एमडी कर रहे हैं। वह समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद गरीब व आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध के सपने के संबल प्रदान करने के लिए डाक्टरी की पढ़ाई की और अपने हूनर से लोगों की सेहत सुधारने में लगे हैं।

