चंदौली। मानव विकास एवं कल्याण संस्थान चंदौली हॉस्पिटल एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज की ओर से रविवार को निःशुल्क दवा वितरण व टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया । इसका शुभारंभ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया साथ ही पैरामेडिकल की छात्रों को टैबलेट देकर उनके हौसले को बढ़ाया और तरक्की की कामना की। वही 500 गरीबों का निःशुल्क इलाज भी चिकित्सकों की टीम डॉ बीके मौर्या के नेतृत्व में किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कभी भी विकास की भूख को मिटने नहीं देना चाहिए। हमेशा विकास की ललक दिखाई देती है। यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में साफ दिखाई दे रही है। केंद्र सरकार ने विकास के लिए तमाम योजनाएं संचालित की हैं। जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। पैरामेडिकल की छात्राएं और छात्रों का उज्जवल भविष्य कोरोना काल से ही हुआ है। कोरोना काल में कौशल विकास मिशन के तहत इन्हें प्रशिक्षण देकर 139000 लोगों को इस महामारी से लड़ने के लिए खड़ा किया गया यह नरेंद्र मोदी की देन थी। मेडिकल के क्षेत्र में सरकार की मंशा साफ है। अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित कर तमाम महामारी से निपटने के लिए कौशल बनाया जाए। सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। इसलिए टैबलेट का वितरण कर रही है। जिसका लाभ गरीब छात्र-छात्राओं को भी सीधे मिल रहा है संस्था के प्रबंधक डॉ बृजेश कुमार मौर्या ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी ईशा दुहन, सीएमओ डॉ यूके राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सर्वेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, फेकन प्रसाद, प्रमोद चौबे, सूर्यमुनि तिवारी, हरिबंश उपाध्याय ,किरन शर्मा, जितेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश कुशवाहा, दिलीप सोनकर, संजय सिंह, आरपी कुशवाहा, महेंद्र प्रताप सिंह वीरेंद्र जायसवाल, राम मनोहर तिवारी आदि उपस्थित है।

