Young Writer, चंदौली। 14 जून को मनाए जाने वाले विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) के उपलक्ष्य में सोमवार को इंदिरा नगर चंदौली में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने हेतू रक्तदान विषय के ऊपर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं और विजडम एजुकेयर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में कुल 40 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

इस सामान्य ज्ञान परीक्षा में वर्षा कुमारी को प्रथम, सतीश सिंह को द्वितीय तथा अभिषेक पांडेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उक्त परीक्षा में अव्वल आए अभ्यर्थियों को मंगलवार को जिला अस्पताल सभागार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रोत्साहन राशि के साथ ही शील्ड व प्रमाण-पत्र देकर सीएमओ द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं का फ्री में ब्लड ग्रुप की जांच किया गया और उन्हें ब्लड ग्रुप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर बाबू तूफानी के के प्रबंधक अजय सिंह व विजडम एजुकेयर के प्रबंधक रूबी सिंह एवं जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी और रक्तकोष विभाग (Blood Bank Chandauli) के कर्मचारी डा. अशोक कुमार, अनुरोध राय, ज्योति, संध्या व अखिलेश यादव उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।