Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी की अगुवाई रक्तदान का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में समाजसेवी अब्दुल समद ने संस्था के आह्वान पर अनजान मरीज की मदद के लिए चंदौली ब्लड बैंक में रक्तदान किया। उन्होंने रमजान के महीने में मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए रक्तदान कर आपसी भाईचारा व सौहार्द को प्रगाढ़ता प्रदान की।

रक्तदान के बाद अब्दुल समद ने कहा कि ईश्वर ने केवल मानव का सृजन किया है। धर्म ईश्वर की प्राप्ति व मानव सेवा का एक सशक्त माध्यम है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण इसी धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कतिपय लोगों द्वारा किया जा रहा है। कहा कि समाज के प्रबुद्ध व संभ्रांत नागरिकों को आपसी एकता व सद्भाव को बनाए रखने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि समाज में आ रहे बिखराव व विघटन को रोका जा सके। कहा कि आज जिस तरह से समाज में विघटन हो रहा है वह दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि रक्तदान के जरिए जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। उन्होंने संस्था के उन तमाम साथियों व सदस्यों का आभार जताया, जो वक्त जरूरत पर अनजान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कहा कि रक्तदान के साथ ही संस्था ज्ञान दान की दिशा में प्रभावी कदम उठा रही है ताकि समाज को शिक्षित बनाकर उसे सशक्त बनाया जा सके।