Young Writer, चंदौली। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत जिले में अंत्योदय कार्डधारकों को निःशुल्क इलाज का लाभ दिलाने के लिए पांच जुलाई से आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष अभियान आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। यह अभियान 20 जुलाई तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय दी।
इस बाबत सीएमओ ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अंत्योदय लाभार्थियों को सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड को कैंप पर लाना अत्यंत जरूरी है। इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामवार और वार्डवार लक्षित लाभार्थियों पंचायती राज निकायों के जन प्रतिनिधियों व कोटेदारों और आशा कार्यकर्ता को सूची उपलब्ध करा दी गई है। योजना के नोडल अधिकारी डॉ संजय सिंह ने बताया कि आयुष्मान पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए लक्षित लाभार्थियों की सूची को ग्राम सभा व वार्ड के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया जाएगा। लाभार्थियों को कैंप तक लाने व आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्थानीय आशा कार्यकर्ता सहायता करेंगी। इसके साथ ही जिन लाभार्थियों के नजदीक विलेज लेवेल इंटरप्रेन्योर (वीएलई) की सुविधा उपलब्ध नहीं है वह नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आरोग्य मित्र की निःशुल्क सहायता ले सकते हैं। अभियान की सफलता के लिए ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य व शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की निगरानी टीम गठित की गई है। योजना की जिला कार्यान्वयन इकाई के जिला शिकायत प्रबन्धक अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 52494 परिवार के पास अंत्योदय कार्ड है, इन सभी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक 64231 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। अभिनव ने बताया कि लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड या जिनको प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया आयुष्मान पत्र मिला है उसे साथ में लाना जरूरी है।