30.1 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

चंदौली जनपद में 30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा‚ निःशुल्क बनेगा कार्ड

- Advertisement -

चंदौली जिले में 539000 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है

Young Writer, चंदौली। जिले में आयुष्मान पखवाड़ा 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा।  इस दौरान आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। 23 सितंबर को योजना के चार वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं उसके उपलक्ष्य में जनपद में विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने दी हैं।

इस दौरान डीएम ने कहा कि जनपद कि सभी ग्राम पंचायतों में सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए राशन कार्ड वितरण स्थल कोटेदार कार्यालय, ग्राम पंचायत में स्थित जनसेवा केंद्र व पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर विशेष आयुष्मान कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प का आयोजन 15 से 30 सितंबर तक निर्धारित रोस्टर के अनुसार संचालित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने कहा कि सभी अंत्योदय कार्ड धारक, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों से अपील है यदि अभी तक जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।ऐसे लाभार्थियों को उनके ग्राम की आशा, कोटेदार एवं ग्राम पंचायत में स्थित जन सेवा केंद्र के माध्यम से 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। विशेष अभियान के तहत आयुष्मान बनाने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिले में 539000 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है जिले में अब तक करीब 296000 कार्ड बनाए जा चुके है। 23000 से भी ज्यादा लोगों को लाभ मिल चुका है जिसके तहत लगभग 20 करोड रुपये का भुगतान किया गया है। पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है। आशाओं को लक्षित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। कैम्प में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाना जरूरी है। – Ayushman Card

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights