36.7 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

चंदौली प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता पर दिया जोर

- Advertisement -

जिला प्रशासन कोविड-19 संक्रमण को लेकर जारी की एडवाइजरी

Young Writer, चंदौली। त्यौहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में बाजार, पूजा पंडाल व मेला क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाओं के बीच जिला प्रशासन कोविड-19 संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिला प्रशासन ने जनपद में कोविड-19 संक्रमण दर में वृद्धि को रोकने के लिए सामाजिक दूरी व सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए उपायों में बताया गया है कि सार्वजनिक स्थल, भीड़भाड़ वाले स्थानों, चिकित्सालयों में मास्क पहनाना अनिवार्य हो। यह भी सुझाव दिया है कि अनावश्यक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क के जाने से बचे। बार-बार साबुन से हाथ साफ़ करते रहे। .हैण्ड सेनेटाइजेशन व सेनेटाईजर के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जाय। इसके अतिरिक्त सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क क्रियाशील रहेंगे। जन सामान्य हेतु भीड़भाड़ वाले स्थान व बाजारों आदि में पब्लिक एड्रेस सिस्टम से कोरोना संबंधित नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरूकता प्रसारण का ध्यानपूर्वक श्रवण एवं अनुपालन करें। स्कूल/कालेजों में कोविड अनुरूप व्यवहार का शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु प्रेरित किया जाय। कोविड संबंधित लक्षण प्रकट होने पर तत्काल कोविड जॉच एवं मेडिसिन किट प्राप्त कर उसका सेवन किया जाय। बताया कि 12 वर्ष व उसके उपर के सभी बच्चो व वयस्को का कोविड टीकाकरण के प्रथम, द्वितीय एवं बुस्टर डोज अवश्य लगवाए। जनपद में कोविड संबंधि पूछताछ व समस्या सामाधान हेतु जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली में स्थापित इन्टिग्रेटेड कमांड एवं कन्ट्रोल सेण्टर चौबीसों घंटे क्रियाशिल है। जिसके दूरभाष 05412-260084, 260230, 260738, 260101, 260102, 260107, 260108, 260110, 260111, 260112, 260118, 260119 व मोबाईल 7398662519, 7607162523, 8429491217 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

-Young Writer, Health Desk

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights