Young Writer, चकिया। क्षेत्र के सिंकदरपुर स्थित एसआरबीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाला। उक्त तिरंगा यात्रा को जिला संयुक्त चिकित्सालय से क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य, उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद, सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार, तहसीलदार विकासधर दुबे जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक चकिया कैलाश खरवार ने लोगों से अपील की आजादी का 75वां साल यादगार बनाएं और हर घर तिरंगा लहराए।
उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव ने देश में नई ऊर्जा का संचार किया है। सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव से देश बदलाव की ओर अग्रसर हो रहा है। तिरंगा यात्रा के दौरान एसआरबीएस एक्सप्रेस ट्रेन और आगे-आगे चल रहे सीआरपीएफ के जवान आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, छत्रबली सिंह, एसआरबीएस स्कूल के एएमडी श्यामजी सिंह, उमाशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह नागेश पांडेय, चंद्रप्रभा रेंजर ब्रजेश पांडेय, संदीप गुप्ता, कैलाश प्रसाद जायसवाल, दिव्या जायसवाल, विजय विश्वकर्मा, डा.कुंदन कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।