नेगुरा स्थित गुरुकुल स्कूल में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के नेगुरा स्थित गुरुकुल स्कूल में बुधवार को यथार्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कियागया। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक व सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा स्कूली बच्चों के दांत व पेट संबंधित बीमारियों का परीक्षण किया। कुछ बच्चों में दांत एवं पेट संबंधित बीमारियों के लक्षण दिखाई दिए।
इसके अलावा बच्चों की लम्बाई, उनका वजन, देखने व सुनने की क्षमता को परखा गया। साथ ही पल्स व स्किन स्टेटस की भी जांच की गई। चिकित्सकों ने बच्चों को साफ-सफाई को अपनाने पर सलाह दी। बताया कि नाखून व बाल को नियमित रूप से कटवाएं। खाना खाने के पहले और शौच के बाद हाथों को साबून से अच्छी तरह से धोएं, ताकि संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों को घर का पौष्टिक व ताजा भोजन ग्रहण करना चाहिए। बाहर बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थ सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। खुले में पड़ा होने के कारण उस पर तमाम तरह की बैक्टीरिया होती है, जिससे पेट संबंधित कई प्रकार के रोग होने की आशंका बनी रहती है। साथ ही लगातार बाहर का तला-भुना खाना खाने से शरीर की पाचक शक्ति खराब हो जाती है जो बेहद खतरनाक है। बताया कि स्वच्छता को अपनाकर तमाम तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। प्रबंधक इसरार अहमद ने चिकित्सकीय टीम को उनके सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान कृष्णकांत, मधू श्रीवास्तव, खुशबू सिद्दीकी, सुबाष शर्मा, परवेज खान, अंजली गुप्ता, अन्नू कुमारी, रीमा यादव आदि उपस्थित रहीं।