26.7 C
Chandauli
Friday, August 22, 2025

Buy now

शुभारंभः डायलेसिस सेंटर चंदौली की जनता को समर्पित

- Advertisement -

जिला अस्पताल में बने डायलेसिस सेंटर का सीएम ने किया उद्घाटन

Young Writer, चंदौली। जनपद में किडनी व अन्य गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों को इलाज की निःशुल्क सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला अस्पताल में बनकर तैयार डायलेसिस सेंटर बुधवार को चंदौली की जनता को समर्पित कर दिया। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण व शुभारंभ किया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा जनपद चंदौली के लोगों को निशुल्क डायलिसिस सेंटर का भरपूर लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्राणायाम स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है सभी व्यक्तियों को समय निकालकर प्राणायाम अवश्य करना चाहिए। प्राणायाम से मानसिक तनाव के साथ-साथ कई बीमारियों से निजात मिलता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जागरूक किया जा रहा है। संचारी रोग पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्रवाई स्वास्थ विभाग सुनिश्चित कर रही है। कहा कि दवाओं का छिड़काव-फागिंग एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलता रहे। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि आकांक्षी जनपद में डायलिसिस सेंटर के निर्माण से लोगों को किडनी व अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होगा। जिला अस्पताल में निःशुल्क उपचार किया जाएगा। कहा कि पूरे साल में पाँच हजार मरीजों का डायलिसिस उपचार किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर ओवर हाइजीन जांच कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निशुल्क डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ बड़ी उपलब्धि है। इसके शुरू होने से अब किडनी रोग के मरीजों को डायलेसिस कराने के लिए वाराणसी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उद्घाटित डायलेसिस सेंटर में 06 बेड, मरीजों के लिए हाल, चिकित्सक व उपकरण के लिए अलग-अलग कक्षों के साथ ही शौचालय आदि की मुकम्मल व्यवस्था है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाईके राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. उर्मिला सिंह उपस्थित रहीं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights