Young Writer, सकलडीहा। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड (PM-Ayushman Card) के तहत लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। शुक्रवार को एसडीएम मनोज पाठक सीएचसी पहुंचकर गोल्डेन कार्ड की समीक्षा किया। इस दौरान आयुष मित्र सहित एएनएम आशा कार्यकत्री और सहज केन्द्र संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चेताया कि निर्माण कार्य में लापरवाही पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
एसडीएम मनोज पाठक ने सीएचसी पहुंचकर आशा कार्यकत्रियों, एएनएम और सहज केन्द्र संचालक सहित आयुष मित्र के साथ समीक्षा किया। इस दौरान मानक के अनुसार कम बनाये जाने पर नाराजगी जताया। चेताया कि हर हाल में दस दिनों के अंदर लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड (Ayushman Card) नहीं बनाया गया तो कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा ब्लॉक में प्रधान और सचिवों के माध्यम से बीडीओ और एडीओ पंचायत को बनवाने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव, बीडीओ अरूण पांडेय, साहिद आलम अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।