34.5 C
Chandauli
Saturday, July 5, 2025

Buy now

खड़ान सिद्धपीठः नेत्र परीक्षण शिविर में लाभान्वित हुए 41 मरीज

- Advertisement -

Young Writer, धानापुर। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के आयोजन में आनंद नेत्रालय डा. निशांत सिंह के सौजन्य से क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ धाम खड़ान में निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें कवई पहाड़पुर, ओदरा, भदाहूं, खड़ान, अकबालपुर, धरहरा, सलेमपुर, बहेरी, हेतमपुर, अहिकौरा, कांधरपुर, जमुरखां, विशुनपुर कला, मिर्जापुर, रामगढ़ सहित अन्य गांवों से आए सैकड़ों मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया।
आयोजक अंजनी सिंह ने कहा कि देश प्रदेश कि कोई भी सरकारें अथवा कोई संस्था चाहे कोई भी योजना चलाएं अथवा कोई निर्देश लागू करे, उन्हें जनता के बीच पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। जिला पंचायत नहीं था उस दौरान में जनता के हित एवं सुविधाओं के लिए अलग अलग तरीके के कैंप आयोजन कराते रहता था और आज भी जनता ने एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवा करने के लिए चुना है तो मुझे अपने क्षेत्र जनपद के भीतर इस तरीके के आयोजन कराने में ख़ुशी मिलती है मेरा हमेशा से यही प्रयास रहता है कि मेरे क्षेत्र की जनता को माताओं बहनों बड़े बुजर्गों को इधर उधर कहीं भटकना ना पड़े। मेरा प्रयास होगा कि सभी को घर बैठे अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध हो। यही मेरा कर्म है जो मेरा धर्म भी है। इस मौके पर 41 मरीजों को आपरेशन के लिए आनंद नेत्रालय भेजा गया। इस अवसर पर द्वारिका खरवार, इबरार अहमद, कयामुद्दीन, रवी सिंह, सुग्रीव राम, आकाश खरवार उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights