शहाबगंज प्राथमिक अस्पताल के बेड पर कुत्ता बैठने के प्रकरण के बाबत ली जानकारी
Young Writer, शहाबगंज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वाईके राय ने शनिवार की शाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हीरालाल सिंह से मिलकर वायरल वीडियो के बारे में जानकारी प्राप्त किया। वहीं अस्पताल के बेड पर कुत्ता बैठने के बाबत जवाब-तलब किया। साथ ही उसके कारणों से अवगत हुए। साथ ही इस घटना के समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की जानकारी भी ली।
विदित हो कि शुक्रवार को कई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें अस्पताल के बेड पर एक कुत्ता बेड पर बैठा था। उक्त वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज था। वायरल वीडियो को मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के यहां भी पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर जिलाधिकारी चंदौली ईशा दूहन व मुख्य चिकित्साधिकारी चन्दौली को अवगत कराया और मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। ताकि इस प्रकरण के लिए जिम्मेदार लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकें। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को अस्पताल पर पहुंचकर जानकारी लिया। आगे से इस प्रकार की लापरवाही न होने पाए इसके लिए आगाह किया। सीएमओ डा.वाईके राय ने बताया कि मामला मुख्यमंत्री के जानकारी में है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर जानकारी लिया गया। सभी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा।