सपा ने हमेशा ही युवाओं के हितों को दी प्राथमिकताः मोहम्मद आरिफ
Young Writer (डीडीयू नगर): छात्र नौजवान पीडिए जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को चकिया त्रिमुहानी स्थित गंजी प्रसाद की प्रतिमा के समक्ष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में सपाइयों ने क्षेत्रीय युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा से युवाओं के हित को प्राथमिकता दी। वर्तमान में जब युवा रोजगार के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं तो ऐसे वक्त में समाजवादी पार्टी ने पेपर लीक जैसे मुद्दों का मजबूती के साथ सदन में उठाने का काम किया। इसके अलावा सड़कों पर सरकार के खिलाफ हुंकार भरकर युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को रोकने के साथ ही उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम किया।
सपा नेता व सेक्टर प्रभारी दिलीप पासवान ने भी समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया। बताया कि समाजवादी पार्टी ने सभी वर्ग के युवाओं को राजनीतिक भागीदारी देने का काम किया है। सपा दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ मुखर रही है। इसके अलावा पिछड़ों व अल्पसंख्कों के अधिकारों के भी सपा ने हमेशा ही मजबूती के साथ आवाज उठाने का काम किया है। इस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम के जिला प्रभारी युवजन सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव रोबिन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा कमलेश सिंह, योगेंद्र यादव चकरु, तसलीम अंसारी, संतोष यादव, अमरनाथ मोनू जायसवाल, लोहियावाहिनी जिलाध्यक्ष निरंजन कन्नौजिया, महेंद्र यादव माही, अंकित यादव, प्रशांत पाण्डेय, इरसाद सिद्दीकी, अरमान खान, आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे।