40.9 C
Chandauli
Saturday, April 19, 2025

Buy now

DRM ने चार घंटे के निरीक्षण में DDU Nagar Station का चप्पा चप्पा छान मारा

- Advertisement -

DDU Nagar(Chandauli): डीडीयू स्टेशन की सूरत बदली नजर आएगी। इसके पुर्नविकास की रूप रेखा तैयार हो गई है। बस स्टैंड के समीप स्टेशन पर जाने के लिए तीसरा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। वहीं दक्षिणी प्रवेश द्वार पर लगेज स्कैनर लगाया जाएगा। बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने इंजीनियरिंग, वाणिज्य और परिचालन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। चार घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन का चप्पा चप्पा छान मारा। इस दौरान यात्रियों की सुगमता, सुविधा और सुरक्षा पर जोर दिया।

मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता अधिकारियों के साथ सुबह दस बजे डीडीयू स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने बस स्टैंड पहुंच कर यहां बनने वाले स्टेशन गेट, रोड आदि के बारे में जानकारी ली। वहीं नक्शा के आधार पर स्थलीय निरीक्षण कर वस्तु स्थिति को परखा। इस दौरान आरआरआई तक कर्मचारियों की पहुंच, वहां आम लोगों का आगमन रोकने व अन्य विकास कार्यों की जानकारी लिया। उन्होंने पार्सल कार्यालय, रिटायरिंग रूम, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म संख्या एक और दो, तीन और चार पर स्थित सभी कार्यालयों में पहुंच कर बारिकी से देखा। अन्य प्लेटफॉर्मों पर एक छोर से दूसरे छोर तक मौजूद यात्री प्रतीक्षालय, खानपान व्यवस्था, पेय जल व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई आदि यात्री सुविधाओं की पड़ताल की। सभी कार्यालयों एवं कक्षों का सघन निरीक्षण किया। रिटायरिंग रूम के उपर आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया। जवानों को जमीन पर सोता देखकर उन्हें बेड मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने फुटओवर ब्रिज से दक्षिणी प्रवेश द्वार पर पहुंच कर यहां टिकट काउंटर आदि को देखा। यहां भी इंजीनिरिंग विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर यहां होने वाले निर्माण आदि की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने, सुरक्षा के विशेष उपाय और सुरक्षा, साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक मोहम्मद इकबाल, वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी जेथिन बी राज, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन, डीएन हेड क्वार्टर पी तिवारी, स्टेशन अधीक्षक आरके सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, सीएचआई अभिषेक यादव, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत व जीआरपी के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights