चंदौली(Chandauli)। जिलाधिकारी चंदौली की पहल पर विकास खण्ड स्तरीय तृतीय रोजगार मेला मंगलवार को विकास खण्ड नियामताबाद स्थित उद्देश्य प्राइवेट आईटीआई परिसर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में आयोजित किया गया। रोजगार मेला में उप्र कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई एवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 432 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार मेला के क्रम में यह तीसरा विकास खण्ड रोजगार मेला है, जिसमें अभ्यर्थी अपने योग्यता के आधार पर विभिन्न कंपनियों में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। रमेश जायसवाल ने बताया कि आज का भारत आयातक से निकलकर निर्यातक की भूमिका में आ चुका है। इसी क्रम में उन्होंने रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवा इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाये साथ ही जिन अभ्यर्थियों का आज चयन हुआ वह अपने कार्य को लगन व मेहनत से करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़े। जिस अभ्यर्थी का चयन आज नहीं हो पाया हो वह निराश न हो वह आगे आने वाले रोजगार मेलो में प्रतिभाग कर अपनी योग्यता सिद्धकर रोजगार पायें तथा भारतवर्ष के आर्थिक विकास में भागीदार बनें। इस रोजागर मेला में भारतीय जीवन बीमा निगम ने (12), वाकरू इंटरनेशनल ने (02), रिलायंस लाइफ ने (02), क्वेसकार्प, टाटा मोटर्स, अमेजॉन, विस्ट्रॉन बंधन बैंक, उत्कर्ष बैंक, डिक्सन नवभारत फर्टिलाइजर ने (04), जी4एस सेक्योर साल्यूसन ने (06), एमवीआर मैनपॉवर सिक्योरिटी ने (10), ग्रामतरंग ने (05), प्रथम एजुकेशनल फाउण्डेशन (06), एसबीआई लाईफ इन्श्योरेंस ने (07) कुल 20 कंपनियों द्वारा कुल 165 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया। जिसमें उ०प्र० कौशल विकास मिशन के 44 अभ्यर्थियों को भी जॉब आफर प्रदान किया गया। इस मौके पर स्थानीय सभासद सुरेन्द्र चौहान, गिरीजेश कुमार गुप्ता आनंद कुमार श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह, राजेश सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, अब्दुल कुद्दूस, अंकित कुमार यादव, जयानन्द यादव, रवि प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।