40.9 C
Chandauli
Saturday, April 19, 2025

Buy now

Rail Accident: बेपटरी हुई गेहूं लदी मालगाड़ी की बोगी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

- Advertisement -

दो विभाग आपस में एक दूसरे पर करते रहे दोषारोपण

डीडीयू नगर(Mughalsarai)। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर जीटीआर ब्रिज के पास पोल संख्या 673/948 के नजदीक सोमवार की सुबह सवा दस बजे मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई। इसकी जानकारी होते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मंडल के अधिकारियों ने कर्मचारियों के माध्यम से राहत कार्य में जुट गए। मालगाड़ी बेपटरी होने से डाउन के मालगाड़ी की तीन लाइन बाधित हो गई। यात्री ट्रेनों के परिचालन पर इसका कोई असर नहीं रहा।
मध्य प्रदेश से गेहूं लादकर मालगाड़ी का रैक धनबाद के लिए रवाना हुआ। मालगाड़ी का रैंक डीडीयू यार्ड में पहुंचा। वहीं सोमवार की सुबह सवा दस बजे मालगाड़ी का रैक धनबाद के लिए रवाना हुआ। जीटीआर ब्रिज के पास मालगाड़ी की एक वैगन बेपटरी हो गई। इसकी जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, डीओएम रंजन कुमार, डीसीएम दीपक कुमार आदि मौके पर पहुंच गये। वहीं दूसरी ओर रेल कर्मचारी राहत कार्य में जुट गए। विभागीय कर्मचारी आगे व पीछे की बोगियों को अलग कर बेपटरी वैगन को पटरी पर लाने के प्रयास में जुटे रहे। इस दौरान अधिकारियों का दल वैगन बेपटरी होने की जांच करने में जुटे हैं। दो बजे वैगन पटरी पर आ गई। समाचार लिखे जाने तक रेल पटरी का मरम्मत कार्य जारी रहा, ताकि उक्त रेलखंड पर अन्य मालगाड़ी का रैक चलाया जा सके। वैगन के बेपटरी होने से इंजीनियरिंग विभाग व वैंगन केयर विभाग आपस में एक-दूसरे पर दोषारोपण करते रहे। रेलवे प्रशासन ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

<p><strong>You cannot copy content of this page</strong></p>
Verified by MonsterInsights