Young Writer, चंदौली। चंदौली जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर सोनकर बस्ती में विगत 6 माह से क्षतिग्रस्त इंटरलॉकिंग और दीवाल की मरम्मत नहीं किए जाने से नाराज वार्ड वासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद के खिलाफ रविवार को जमकर नारेबाजी कर अपनी नाराजगी को जाहिर किया। साथ ही प्रदर्शन कर विरोध में जमकर नारेबाजी की और मार्ग मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
विदित हो कि वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर सोनकर बस्ती में विगत 6 माह पहले हुई बरसात में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग की दीवाल भरभरा कर गिर गई। जिसकी शिकायत वार्ड वासियों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद से की गई, लेकिन अभी तक उसकी मरम्मत नहीं की गई है। इससे नाराज वार्ड वासियों ने क्षतिग्रस्त रास्ते पर खड़े होकर नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासद के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया।
इस बाबत वार्डवासियों का कहना है कि जब चुनाव आता है तो वोट मांगने के लिए दरवाजे-दरवाजे घूमते हैं वहीं चुनाव बाद कोई भी झांकने तक भी नहीं आता। हम लोग उनके दरवाजे पर अपनी समस्याओं को लेकर जाते है, लेकिन उसका निराकरण नहीं किया जाता है। जिससे हम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एक तरह की इंटरलॉकिंग की दीवाल गिर जाने से आने-जाने में काफी दिक्कते होती हैं । छोटे-छोटे बच्चे गिर जाते हैं इससे उन्हें चोट लग जाती हैं। समस्याओं को ध्यान में रखकर नगर पंचायत जल्द से जल्द रास्ते को दुरुस्त करावे नहीं तो हम लोग नगर पंचायत का घेराव करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।