Young Writer, चहनियां। कस्बा में विद्युत आपूर्ति के फैलाए गए विद्युत तारों का नेटवर्क अब जर्जर हो गया है। यही वजह है कि बिजली आपूर्ति के दौरान आए दिन ये जर्जर तार टूटकर जमीन पर गिर जाते हैं। संयोग ही है कि अब तक ऐसी घटना में कोई हानि नहीं हुई।
चहनियां कस्बा में बिजली विभाग द्वारा वर्षों पूर्व लगाया गया 220 वोल्टेज का तार जर्जर हो चुका है। मरम्मत व रखरखाव के अभाव में कही तार ढीले होकर लटक रहे हैं तो कही बिना फट्टा के डिस्टेंसिंग का अभाव है। बिजली की सप्लाई शुरू होने पर एक तो गर्मी ऊपर से तार हिट होने पर टूटकर गिर जा रहे है। चार दिन पूर्व फट्टा के अभाव तार आपस मे सटकर इस कदर चिंगारी निकली की आसपास के इलाके में भगदड़ मच गयी। दो पूर्व बिजली आपूर्ति के दौरान ही तार बीच चौराहे पर टूटकर गिर गया। नीचे सब्जी व अन्य सामानों की खरीदारी कर रहे लोग किसी प्रकार से भागकर जान बचाये। जर्जर विद्युत तारों के कारण बिजली सप्लाई घण्टों गायब हो जाती है। बिजली विभाग पर सूचना के बाद कर्मचारी आकर बनाते है तब जाकर सप्लाई चालू होती है। ऐसा कभी कभार नहीं अक्सर होता रहता है। कस्बा निवासी बृजेश यादव, जयप्रकाश यादव, बबलू गुप्ता, संजय सिंह, संजय सोनकर, सुनील यादव आदि लोगो ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए जर्जर तारो को बदलने की मांग की है।