Young Writer, नियमताबाद। औद्योगिक क्षेत्र स्थित किसानों का गोबर ₹2 प्रति किलो खरीदने की मांग को लेकर सपा मजदूर सभा का एक प्रतिनिधिमंडल पराग डेयरी के महाप्रबंधक के अनुपस्थिति में मानव विकास अधिकारी यश पतरा से मिला और पत्रक सौंपा।
पत्रक के माध्यम से सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष चन्द्रभानु यादव ने कहा कि पराग डेयरी क्षेत्र के किसानों की 60 से 70 पैसे के मूल पर गोबर खरीदने का कार्य कर रही है जो किसानों के लिए बहुत ही कम है जबकि यही गोबर छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार वहां के किसानों की किसान न्याय योजना के अंतर्गत ₹2 प्रति किलो घर घर जाकर किसानों से लेने का काम कर रही है जिसे वहां की किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरने का प्रयास हो रहा है। पत्रक के माध्यम से यहां के भी सभी किसानों की छत्तीसगढ़ सरकार की के तर्ज पर ₹2 प्रति किलो गोबर खरीदने का समाजवादी मजदूर सभा ने सरकार से मांग की। यदि शीघ्र ही विचार नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी के लोग किसानों के हित एवं कल्याण के लिए पराग डेरी पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल कृष्णा कुमार यादव, राजेश यादव,तारकेश्वर गिरी,रामजी यादव,मुकेश गोंड़, कार्तिक यादव आदि लोग उपस्थित थे।

