Young Writer, सकलडीहा। चंदौली से सकलडीहा जाने वाले मार्ग पर भोजापुर के पास दो साल से सड़क बीचों बीच धंस गयी है, जो दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है। जबकि भोजापुर रेलवे क्रासिंग बंद होने के बाद खुलने पर धंसी सड़क के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। राहगीर और ग्रामीण जिला प्रशासन से टूटी सड़क की मरम्मत कराने की मांग किया है।
चंदौली से सकलडीहा जाने वाले मुख्य मार्ग पर भोजापुर सेवखर राजवाहा है। राजवाहा के किनारे सड़क पिछले दो साल से धस गयी है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी गड्ढ़ा के चारो तरह कंडाल और लाल झंडा लगाकर अपने दायित्व से इतिश्री कर लिया है। जबकि सुबह से शाम तेज रफ्तार में जाने वाले वाहनों के लिये गड्ढा दुर्घटना को दावत दे रहा है। सड़क निर्माण को लेकर न तो सिंचाई विभाग गंभीर है न तो पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से धसी हुई सड़क की मरम्मत की मांग उठाया है।