Young Writer, चंदौली। मुख्यालय स्थित सदर तहसील के पास आय दिन भीषण जाम लगने से। मंगलवार को जिलाधिकारी का काफिला भी फंस गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मसक्कत के बाद डीएम के काफिले को रवाना किया। सदर तहसील के पास घंटों तक जाम लगने से राहगीर महिलाओं व बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा वही बाइक सवार घंटो जाम में फसकर पसीना पसीना छोड़ते नजर आए।
विदित हो कि चंदौली मुख्यालय पर जाम की समस्या आम हो गयी। और लोगो को आय दिन जाम से जूझना पड़ रहा है। सकलडीहा रोड से अटल ओवर ओवर ब्रिज होकर आने वाले बाइक सवार पोस्ट ऑफिस से लेकर सदर तहसील तक जाम में फस कर घंटों हलकान हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है। कि पोस्ट ऑफिस के पास व्यापारियों के मनमानी द्वारा अवरोधक लगाकर जाम कर दिया गया है।जिसको लेकर पोस्ट ऑफिस से लेकर सदर तहसील के पास भीषण जाम लग जा रही है और इस भीषण जाम में फस कर पैदल चलने वाले को साथ-साथ बाइक पर बैठे महिलाएं और बच्चे भी हो रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।