Young Writer, सकलडीहा। तहसील मुख्यालय गेट के समीप लगी ट्रांसफार्मर से दर्जनों लोग अवैध रूप से बिजली जला रहे है। बिजली कनेक्शन के लिये मनमानी तरीके से केबिल खींच कर ले गये है। जो आये दिन दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है। जिसके कारण ओवर लोड से ट्रांसफार्मर के जलने की आंशक बढ़ गयी है।
बिजली चोरी रोकने के लिये शासन की ओर से लगातार कवायद किया जा रहा है। इसके बाद भी अवैध रूप से लोग कनेक्शन खींचकर बिजली का उपयोग कर रहे है। तहसील गेट के समीप लगी ट्रांसफार्मर से दर्जनों लोग केबिल खींचकर बिजली का उपयोग कर रहे है। तहसील आवास के नाम पर मनमानी तरीके से अन्य लोग भी बिजली जला रहे है। इसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए है। तहसील के समीप वाहन खड़ा करने वाले लोग लटकती केबिल तार की दुर्घटना को लेकर भयभीत है। इस बाबत अवर अभियंता मनोज पटेल ने बताया कि शीध्र ही लटकती तार को ठीक कराया जायेगा। अवैध कनेक्शन होने पर कार्रवाई की जायेगी।