पूरे दिन चक्काजाम के कारण परेशान रहे चालक व राहगीर
Young Writer, चंदौली। लम्बे इंतजार के बाद बुधवार को चंदौली मुख्यालय पर हल्की बारिश हुई। इससे जहां किसानों की उम्मीदों को पंख लगा, वहीं दूसरी ओर नगरीय व कस्बाई इलाकों में बारिश का पानी जगह-जगह जमा हो गया। ऐसे में चंदौली मुख्यालय पर सर्विस रोड पर बारिश का पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर पैदल राहगीर, साइकिल सवार व बाइक चालकों को बारिश के पानी से होकर आना-जाना पड़ा। साथ ही पूरे दिन चंदौली में भीषण जाम रहा।
विदित हो कि अलसुबह ही आसमान में बादलों की मौजूदगी के कारण बारिश की संभावना जताई जा रही थी। दोपहर होते-होते चंदौली मुख्यालय व आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हुई तो लोगों को राहत मिलती। धान की नर्सरी व फसल को सूखने से बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे किसानों को बारिश से राहत मिली, लेकिन थोड़ी देर बाद बारिश बंद हो गया। क्षणिक बारिश से जहां नगरीय क्षेत्रों में जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया। ऐसे में लोगो को आने जाने में दिक्कत हुई। जिला अस्पताल परिसर के आधे से अधिक हिस्से में माइनर व बारिश का पानी भर गया। वहीं सर्विस रोड पर भी पूरे दिन बारिश का पानी जमा रहा और इस कारण जाम की स्थिति कायम रही, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

