Young Writer, नौगढ़। क्षेत्र के देवखत गांव स्थित पंचदेव मंदिर (देवघाट) मार्ग व पुलिया एक वर्ष से भी अधिक समय से क्षतिग्रस्त है‚ जिससे उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले देवखत गांव सहित आसपास के इलाके के लोगों को तमाम तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि मार्ग क्षतिग्रस्त होने से देवखत मार्ग पर आए दिन वहां छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन की ओर से सड़क के मरम्मत व निर्माण के प्रति शिथिलता बरती जा रही है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहित लागू होने के कारण अब आगामी दो माह तक मार्ग मरम्मत की कोई उम्मीद नहीं है। इसको लेकर स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त है।
विदित हो कि पंचदेव मंदिर परिसर मे महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा अनावरण करने के लिए विगत वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन के दौरान आनन फानन में सड़क का सुंदरीकरण कराया गया था। इसके एक वर्ष पूर्व ही सांसद निधि का धन ब्यय करके देवखत गांव से महर्षि वाल्मीकि सेवा संस्थान मार्ग व पुलिया का जीर्णाेद्धार तथा इण्टरलांकिग इत्यादि कार्य हुआ था।जो कि एक वर्ष तक भी सुचारू रूप से नहीं चल पाया। उक्त मार्ग पर लोगो का आवागमन प्रतिदिन रहता है। पैदल आवागमन करने वाले तो किसी तरह से आते जाते हैं। लेकिन वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। सड़क व पुलिया मरम्मत कराए जाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व विभाग से लोगो ने मांग की‚ लेकिन दो टूक जवाब मिल रहा है। किसी भी योजना से सड़क पुलिया इत्यादि पर सरकारी धन व्यय होने के 3 वर्ष बाद ही दोबारा कार्य हो सकता है।