Young Writer, नौगढ़। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जंगलो से पेड़ पौधों की हो रही विलुप्तता को चार चांद लगा रही है बनतूलसिया की हरियाली।
प्लांटेशन को काटकर अतिक्रमणकारी निडरता व निर्भिकता से झूग्गी झोपड़ी घर मकान बना करके रहन सहन कर रहे हैं। वहीं आरक्षित वनभूमि मे अवैध रूप से निर्बाध गति से खेती की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग की सह पर अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है, जिससे चोरमरवां बीट की वर्ष 2016 में हुई पोधों की रोपावनी को वर्तमान समय मे पूर्णतया नष्ट करके सोनभद्र जिले के कतिपय ग्रामीणों द्वारा मड़ई लगा करके अवैध रूप कब्जा कर लिया है। आरक्षित वनभूमि का भू-भाग पालतू पशुओं का तबेला बना हुआ है। वहीं जयमोहनी गांव के समीप बना हुआ क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय एवं वन विभाग चेक चौकी पर अतिक्रमण करके कई लोग निजी उपयोग में लाभ ले रहे हैं। यही हाल लोहसनिया बीट का भी है जहां पर सैकड़ों बीघा आरक्षित वनभूमि पर कब्ज़ा किया जा रहा है। सेमरिया गांव को सिंचित करने के लिए विकास विभाग ने आरक्षित वनभूमि मे नहर की खुदाई करा दिया जिसका विरोध होने पर जेसीबी मशीन से पटवाया गया। पथरकटिया सोनाईत बोझ फरसा अतरवा भरदुआ उदितपुर सुर्रा ईत्यादि जंगलो में पेड़ो पौधों का एकदम हराश होता दिख रहा है। नौगढ़-मद्धूपुर मार्ग के किनारे चोरमरवा नाला से लगायत जरलहवा झपरीं तक आरक्षित वनभूमि मे अवैध रूप से अनेकों पक्का मकान निर्माण व बोरिंग का कार्य अतिक्रमणकारियों ने कराकरके पशु पालन किया जा रहा है।