Young Writer, चहनियां। बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों, ट्रैक्टर-ट्राली, बोगा से गिरने वाले बालू से तिरगांवा सैदपुर स्थित रामकरन सेतु पर पटरियों पर बालू का ढेर सा लग गया है। जिससे थोड़ी सी हवा पाकर बालू उड़कर लोगों की आंखों में पड़ रहे है। साथ ही दो पहिया वाहन सहित साइकिल सवार फिसलकर गिर जा रहे है। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बढने लगी थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो ने निजी खर्च से मजदूर लगाकर बालू को हटवाया। साथ ही ट्रैक्टर सहित बालू ढुलाई में लगे अन्य वाहन चालकों को हिदायत दिया कि बालू ट्राली बराबर ही भरें और पानी का छिड़काव करके ही सड़क पर चले।
विगत कई दिनों से तिरगांवा सैदपुर स्थित रामकरन सेतू पर रेतबालू के जमा होने से राहगीरों के आवागमन में हो रही समस्याओं और मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो बुधवार को मजदूरों के साथ सेतु पर पहुंचकर बिखरे रेत को हटवाया और साथ ही बालू ढुलाई में लगे वाहनों के चालकों को हिदायत दिया कि अपने वाहन की क्षमता के अनुसार ट्राली बराबर ही रेत भरें और सेतु या सड़क पर चलने के पहले पानी का भरपूर छिड़काव कर लें ताकि रेत उड़ने न पाये। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत ना हो। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शायरा बानो ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओ का निदान कराना हमारी जिम्मेदारी है। जिसका निर्वहन करते हुए अपने खर्च से मजदूरों को लगाकर सेतु पर बिखरे रेत को हटवायी हूं और रेत ढुलाई कर रहे चालकों से अनुरोध भी किया है कि ट्राली बराबर ही रेत लाये जिससे किसी भी राहगीर को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।यदि फिर भी व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तो इन लोगों पर कड़ी कार्रवाही के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।