बरहन गांव में रस्सी से बांधा गया विद्युत पोल।
कमालपुर। डबरिहा फीडर से जुड़े बरहन गांव में चक्रवाती तूफान से गांव में सप्लाई देने वाला पोल टूट गया था उस समय लगातार बारिश होने की वजह से टूटे खम्बे को पास के दूसरे खम्बे के सहारे खड़ा कर रस्सी से बांध कर बिजली विभाग सप्लाई कर दिया, परन्तु आज तक रस्सी के सहारे पोल टिका हुआ है। ग्राम प्रधान जगमेंद्र यादव ने कहा कि खम्भा बदलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार दर्खास्त दिया परन्तु बिजली विभाग कोई अनहोनी का इंतजार कर रहा है। बताते हैं कि बिजली विभाग को फुर्सत नहीं हो रही है पोल लगाने की जिस दिन कोई खतरा हो जाएगा उस दिन विभाग के लोग जाग जाएंगे। जेई अजय कुमार ने कहा कि अभी वहां हाइड्रा मशीन नहीं जा सकती। अगल-बगल खेतों में पानी लगा हुआ है पानी सूखते ही टूटे पोल को बदल दिया जाएगा।