Young Writer, सकलडीहा। लम्बे अंतराल के बाद बंद पड़ी सीएचसी सीसी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होगया है। सोमवार को बीडीओ अरूण पांडेय और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने सीएचसी अधीक्षक संजय यादव के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया। विधान सभा चुनाव से पूर्व सड़क को गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया। यह मार्ग गुणवत्तापूर्ण नही होने पर तत्कालीन बीडीओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर ने श्रमदान घोषित कर दिया था। चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व निर्माण कार्य के लिये टेंडर प्रकाशित किया गया था।पिछले साल केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय ने सीएचसी को गोंद लिया था। इस क्रम में सीएचसी मार्ग पर सीसी रोड निर्माण का शिलान्यास किया गया था। लेकिन विभागीय ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नही कराये जाने पर तत्कालीन बीडीओ व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर ने कार्य को श्रमदान घोषित कर दिया था। जिसके बाद से कार्य ठप पड़ा था। चुनाव आचार संहिता से पूर्व पुनरू कार्य के लिये टेंडर कराया गया था। रविवार से सीएचसी मार्ग पर सीसी मार्ग निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। इस बाबत बीडीओ अरूण पांडेय ने बताया कि चुनाव से पूर्व सीसी मार्ग निर्माण को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। जिससे चुनाव के समय कोई दिक्कत होने पर लोगों को आसानी से सीएचसी पर लाया जा सके। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।