6.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

विद्युतीकरण के अभाव में शोपीस बना राजकीय नलकूप सोनबरसा

- Advertisement -

Young Writer, चहनियां। क्षेत्र के सोनबरसा ग्राम सभा के ग्रामीणों के सिंचाई समस्या दूर होने की आशा, विभागों की खींचतान में निराशा में बदलती नजर आ रही है। यही वजह है कि सोनबरसा ग्रामसभा में बनकर तैयार है, जो विद्युतीकरण नहीं हो पाने के कारण आज भी शोपीस बना हुआ है। ग्रामीणों की माने तो उक्त राजकीय नलकूप के निर्माण में वर्षों लग गया। बावजूद इसके विद्युत विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर स्थापित न होने व विद्युतीकरण का कार्य अधर में होने के कारण स्थानीय किसानों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
बताते हैं कि सोनबरसा गांव में वर्षों से राजकीय नलकूप का निर्माण हो रहा था। हाल फिलहाल उक्त राजकीय नलकूप के निर्माण किसी तरह से काम पूरा हो चुका है, लेकिन नलकूप के पास बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर न लगने के कारण चालू नहीं हो सका है। जिससे सीजन में खेती का कार्य प्रभावित होता है। किसानों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक नलकूप पर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। न ही कनेक्शन दिया गया। जिसके चलते नलकूप चालू नहीं हो सका। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कुछ तो नलकूप विभाग की लापरवाही से बोरिंग करने में लेट हो गया एवं टंकी बनाने में काफी समय लगा दिया गया। किसी तरह से यह काम पूरा हुआ तो बिजली विभाग अटका के रखा हुआ है। यदि नलकूप चालू हो जाता है तो सैकड़ों किसानों को लाभ मिलता है जिससे फसल पैदा करने काफी सुविधा मिल सकती है और उपज भी बढ जाती। किसान राजमणि पाण्डेय, विजय नारायण पाण्डेय, श्याम नारायण पाण्डेय, रामप्यारे यादव, प्रभु प्रजापति, मुजलील अहमद आदि ने ट्रांसफार्मर लगाकर नलकूप चालू करने की मांग की है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights