Young Writer, चंदौली। जनपद के इंडियन बैंक के पीड़ित लॉकरधारियों ने सोमवार को एक बार फिर बैंक पर एकत्रित होकर विरोध जताया। साथ ही साथ बैंक प्रबंधन को इस बात की चेतावनी दी कि अगर शाम तक लॉकरधारियों को संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो मंगलवार से इंडियन बैंक के दोनों शाखाओं पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान बैंक की शाखाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक के लापरवाह अधिकारी और पुलिस प्रशासन की होगी।
इस दौरान पीड़ित लॉकरधारियों ने कहा कि इस मामले को कोर्ट में बैंक और पुलिस दोनों अपनी सुस्त कार्यप्रणाली के चलते लंबे समय तक लटकाना चाहती है, लेकिन इस घटना के लगभग एक साल पूरा होने को है। अब पीड़ित लॉकरधारियों का धैर्य जवाब दे रहा है। इसीलिए मंगलवार 17 जनवरी से बैंक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर पीड़ित लॉकरधारी दिनभर अपना प्रदर्शन करेंगे और विरोध प्रदर्शन शुरू पुतला दहन भी करेंगे। विदित हो कि 30 जनवरी 2022 की रात में इंडियन बैंक चंदौली शाखा से चालीस लॉकरों को गैस कटर से काटकर लगभग 20 करोड़ के कीमती गहने और जेवरातों की डकैतों द्वारा लूट की गयी थी। इस मामले में पुलिस ने बैंक प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट के दाखिल होने के बाद भी पुलिस बैंक पर कोई भी कार्यवाही नहीं थी। मामले में जांच पिछले 6 महीने से चंदौली कोतवाली में लंबित है। पीड़ित लॉकरधारियों द्वारा आइजीआरएस पोर्टल पर भी इस शिकायत को लेकर शिकायत दर्ज कराया गया है, जिसमें पुलिस द्वारा एक ही रटा-रटाया जवाब दिया जाता है। अब लॉकरधारी आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। लॉकरधारियों ने कहा है कि यह प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक चलेगा और तब तक बैंक की दोनों शाखाओं के साथ जिले की अन्य शाखाओं पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। आज प्रदर्शन करने वालों में संघर्ष समिति की अध्यक्ष रेखा सिंह, रचना सिंह, प्रभा सिंह, रिंकू कुमारी, कीर्ति सिंह, चुनमुन सिंह, श्रीकांत सिंह, विजय प्रताप सिंह, आरके सिंह एडवोकेट, अश्विनी सिंह मौजूद थे।

