Young Writer, सकलडीहा। विधानसभा चुनाव के दो दिन मात्र शेष है। इसके बाद भी सीएचसी मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया है। जबकि विभागीय अधिकारियों ने चुनाव से पूर्ण सीसी निर्माण कार्य को पूरा कराने का दावा किया था। उधर, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू कर दी गयी है। चुनाव से पूर्ण सीसी मार्ग बनकर तैयार हो जायेगा।
सकलडीहा सीएचसी को केन्द्रीय मंत्री ने पिछले साल गोंद लिया था। गोंद लेने के कुछ दिन बाद सीसी मार्ग निर्माण के लिये शिलान्यास किया। विडम्बना है कि 120 मीटर लम्बी और ढ़ाई मीटर चौड़ा सीसी निर्माण कार्य पिछले 9 माह से डंप है। विभागीय ठेकेदारों ने गिट्टी गिराकर छोड़ दिया है। जिसके कारण आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीसी मार्ग का चौड़ाई कम होने के कारण आवागमन में काफी दिक्कत होगा। क्योकि एक साथ एम्बुलेंस और बाईक पार नही हो पायेगा। सीसी मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की मांग उठाया है। उधर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि सीसी मार्ग के निर्माण कार्य को चुनाव से पूरा कराने की पहल शुरू कर दिया गया है। कल तक संभवत सीसी मार्ग पर ढ़लाई कार्य को पूरा करा लिया जायेगा।