-प्लास्टिक डालकर परिवार बच्चों साथ जीवन यापन करते सियाराम
धीना |बिकास खंड धानापुर अंतर्गत स्थित ग्राम सभा रैथा में एक गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे अपने परिवार बच्चों के साथ जीवन यापन करने को मजबूर हो गया है |
बिकास खंड धानापुर में स्थित ग्राम सभा रैथा निवासी सियाराम राम का कच्चा मकान पिछले साल तेज बारिस में गिरकर जमींदोज हो गया |तब से यह गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक डालकर सियाराम राम अपनी पत्नी गुड्डी देवी, चार लड़की खुशबु 15, ख़ुशी 13, चंचल12, आँचल 10, दो लड़के रतन 6, शुभम 3साल कुल आठ लोगों के साथ दैनिक मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है |जीवन यापन के लिये सफ़ेद कार्ड बना है जिसपर प्रति महीने चावल, गेंहूँ मिलाकर 30किलो राशन मिलता है |सियाराम के नाम एक इंच जमीन खेती की नहीं है |प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना के तहत सूची में नाम आ चुका है बजट के अभाव में आवास नहीं बन पा रहा है |पेयजल हेतु बस्ती में हैण्डपम्प लगा है उसमें दूषित पानी आ रहा है, पेयजल की भी घोर किल्ल्त है
ग्राम प्रधान मुहम्मद इजहार उनके प्रतिनिधि मुहम्मद दिलशेर ने बताया कि सियाराम राम पुत्र स्व रामचंद्र राम का नाम प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना की सूची में है बजट मिलते ही इनका आवास प्राथमिकता के तौर पर बनवाया जायेगा |मेरे द्वारा उन्हें ब्यक्तिगत रूप से आर्थिक मदद समय समय पर भी दिया जाता है | फिलहाल ये परिवार एक साल से सभी मौसमो की मार झेल रहा है। अपनी किस्मत के बदलने की बाट जोह रहे सियाराम और उनका पूरा कुनबा कठिनाइयों से गुजर रहा है। इससे उनको फिलहाल निजात मिलती नही दिख रही है ।