37.4 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

चंदौलीः अब जाम में फंसने लगे अफसरों के भी वाहन

- Advertisement -

गुरुवार को एसडीएम का वाहन सर्विस रोड पर जाम में फंसा

Young Writer, चंदौली। नगर में बेपटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था का जाल अब आमजन के साथ ही अफसरों के जी का जनजाल बनता दिख रहा है। बीते मंगलवार को जहां जिलाधिकारी संजीव सिंह का काफिला जाम में फंस गया, वहीं बुधवार को एसडीएम सदर का भी वाहन जाम में फंस गया, जिसके बाद पुलिस वालों ने तत्परता दिखाते हुए बेतरतीब खड़े वाहनों को कतारबद्ध किया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदौली पुलिस चौकी के पास अवैध आटो स्टैंड का संचालन हो रहा है। आटो चालक पटरियों के साथ-साथ सर्विस रोड पर वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा करके सवारी बैठाने व उतारने का काम करते हैं, जिससे प्रतिदिन जाम लग जा रहा है। इससे नगर के लोगों के साथ-साथ राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं जाम लगने के कारण अधिकारियों का वाहन भी जाम में फस जाता है। पुलिस की मौजूदगी में कायम अवैध आटो स्टैंड का दायरा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति यह है कि चंदौली चौकी पुलिस होने के बावजूद आटो चालकों में कोई डर-भय नहीं दिख रहा है। हद तो तब हो जाता है जब पुलिस चौकी के सामने भी आटो चालक अपने वाहनों को आड़ा-तिरछा सड़क पर खड़ा करके सवारियों को जबरन बैठाने लगते हैं, जिससे लेकर उनके बीच आए दिन विवाद भी होता रहा है। आम लोगों का कहना है कि यदि सर्विस रोड से इस तरह के अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर व्यवस्थित कर दिया जाय तो जाम की स्थिति काफी हद तक कम हो जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights