Young Writer, चहनियां। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों सफाई नहीं होने के कारण झाड़-झंखाड़ से पट गया है। परिसर स्थित सभी आवासीय बिल्डिंग के अगल-बगल झाड़ झंखाड़ के कारण विषैले जानवरों से वहां निवासरत कर्मचारियों हमेशा खतरा बना रहता है। जिसे देखते हुए बरसात से पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों ने साफ-सफाई कराने की मांग की है।
चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बन रहा सीएचसी बिगत कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है। जिसके चलते आवासीय बिल्डिंगों के इर्द गिर्द झाड़-झंखाड़ से पट गया है। एक तरफ खण्ड विकास कार्यालय के पीछे बगीचेनुमा झाड़-झंखाड़ है। जो खण्ड विकास कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोनों के अगल-बगल है। स्वास्थ्य विभाग के कैम्पस में कई बार जहरीले जानवरों को पकड़कर स्वास्थ्य कर्मी दूर छोड़ चुके है। कई बार कैम्पस में रात्रि में विषैले सांपों की मौजूदगी के कारण अफरातफरी मच चुकी है। आवास में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की नींद तक हराम हो चुकी है। स्वास्थ्य कर्मियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए बरसात से पूर्व स्वास्थ्य विभाग के कैम्पस को सफाई कर्मियों से साफ कराने की मांग की है।