Young Writer, नौगढ़। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को जनकपुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षक समय से नहीं पहुंचे। ऐसे में बच्चों को खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करना पड़ा। ऐसा नहीं की ऐसी स्थिति बच्चों के सामने पहली बार पैदा हुई है। अभिभावकों की शिकायत है कि अमूमन शिक्षक विद्यालय विलंब से आते हैं जिस कारण बच्चों को इंतजार करना पड़ता है। जनकपुर विद्यालय पर सुबह नौ बजे तक शिक्षक नहीं पहुंच सके थे। ऐसे में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे गेट पर मौजूद रहे। उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक विभास सहायक अध्यापक विवेक कुमार यादव, सहायक अध्यापक सुरेश कुमार पांडेय, शशिकांत वर्मा, शिक्षामित्र रुबीना बेगम शिक्षामित्र खुशबू सिंह, शिक्षामित्र श्याम सुंदर का इंतजार करते करते बच्चे कभी-कभी तो घर भी वापस चले जाते हैं।