Young Writer, मुगलसराय। जनपद चंदौली के मिनी महानगर के नाम से जाने वाला शहर मुगलसराय आज भी जाम की समस्या से निजात नहीं पा रहा है, आए दिन जाम लगने के कारण राहगीर परेशान हो रहे हैं। सड़क पर चलने वाले लोग जाम के कारण अपने गंतव्य को देरी से पहुंच रहे हैं। ऐसा प्राय देखा जाता है कि शहर में सुबह होते ही जाम लग जाता है जो देर शाम तक लगा रहता है। लोगों का कहना है कि जाम के कारण राहगीर के साथ-साथ पूरे नगर वासी परेशान हो रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जाम का मुख्य कारण पटरी पर हो रहा अतिक्रमण है। कतिपय दुकानदारों द्वारा पटरी पर किए जा रहे अतिक्रमण के कारण पैदल व साइकिल से चलने वाले लोग सड़क पर चलने से मजबूर हुए जिससे बड़ी गाड़ियों को जाम से जूझना पड़ रहा है, हालांकि प्रशासन द्वारा जाम छुड़ाने की कोशिश किए जाने के बाद भी आए दिन शहर में जाम लग जाता है। राहगीर सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अगर आपको सुभाष पार्क से चकिया तिराहे पर जाना पड़ता है तो घंटों भर का समय लग जाता है जबकि यह दूरी मात्र 2 किलोमीटर की है। जाम के कारण वायु में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और लोग रोगी बनते जा रहे हैं। वायु प्रदूषण होने के कारण नगर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। संतोष गुप्ता ने कहा कि पहले नो एंट्री नहीं होने के कारण बड़ी गाड़ियों का शहरों में प्रवेश होता रहता था परंतु अब नो एंट्री लगने के बावजूद भी शहर में जाम लगना समझ से परे है। इसी तरह सुभाष नगर निवासी धर्मेंद्र मुखर्जी ने कहा कि मुगलसराय जाम के कारण अपनी सुंदरता को खोता रहा है जाम की वजह से वातावरण प्रदूषित हो रहा है प्रदूषण से आम जनजीवन प्रभावित होता है जिससे जिसमें बच्चे व बूढ़े सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस रूपरेखा बनाएं जिससे शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिल सके