Young Writer, चंदौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह गुरुवार को जिला खाद्य विपणन अधिकारी के साथ सोगाई क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण में क्रय केंद्र बंद मिला। साथ ही वहां लगे पोस्टर पर किसी भी अधिकारी के नंबर अंकित नहीं मिले। इसके बाद विधायक ने क्रय केंद्रा पर मौजूद किसानों ने खरीद के बाबत जानकारी ली। इससे गुस्साए विधायक के निर्देश पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने सैयदराजा थाने में क्रय केंद्र प्रभारी शुभम पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इस दौरान किसानों ने विधायक सुशील सिंह को बताया कि उक्त क्रय केंद्र पर उनके उपज की कोई तौल नहीं हुई है। जबकि आनलाइन रिपोर्ट की तसदीक में पाया गया कि आठ किसानों का क्रय केंद्र पर खरीद किया जा चुका है। रिपोर्ट में प्रदर्शित तीन किसानों के मोबाइल नंबर पर बातचीत कर विधायक सुशील सिंह ने खरीद की वास्तविकता को परखा। पहले किसान का मोबाइल नंबर बंद मिला। वहीं दूसरे व तीसरे नंबर के किसानों ने खरीद के बाबत कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद विधायक ने क्रय केंद्र प्रभारी शुभम पांडेय पर बिचौलियों से सांठ-गाठं कर धान खरीद करने का आरोप लगाया। कहा कि उनका यह कृत्य धान खरीद को लेकर शासन की मंशा के विपरीत है। उनके निर्देश पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेंद्र सिंह यादव ने क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए तहरीर दी, जिसके आधार पर सैयदराजा थाना पुलिस ने उक्त क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करआगे की कार्यवाही में जुट गए। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि किसी भी क्रय केंद्र पर खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।