चहनियां क्षेत्र में उपभोक्ताओं के साथ सरकारी अफसर व कर्मचारी परेशान
Young Writer, चहनियां। विद्युत कटौती के साथ बीएसएनएल नेटवर्क मोबाइल से गायब हो जा रहा है। इस कारण बीएसएनएल का सिमकार्ड इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फोन आने और जाने की प्रक्रिया पूरी तरह से बाधित हो जा रही है। इससे रामगढ़, मारूफपुर तथा चहनियां के क्षेत्रीय के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बलुआ थाने सहित सभी पुलिस चौकियों व डायल 112 के दस्ते सहित सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के पास भी बीएसएनएल का सिम शासन द्वारा एलाट किये गए है। ऐसे में सूचनाओं के आदान-प्रदान व कार्य करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विदित हो कि केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में सरकारी महकमों में उपयोग आने वाले मोबाइल नेटवर्क बीएसएनएल का नेटवर्क बिजली जाने के साथ गायब हो जा रहा है। वैसे तो लोग कई कम्पनियों के सीम कार्ड अपनी मोबाइल में उपयोग करते है, लेकिन सरकारी दफ्तरों, बैंकों व पुलिस विभाग में आज भी बीएसएनएल नेटवर्क पर ही कार्य होते है। चहनियां कस्बा, बलुआ बाजार, मारूफपुर में सहित अन्य और कई जगह बीएसएनएल टावर लगे हुए है। लेकिन सभी की कहानी एक जैसी ही है। बिजली कटने ही बीएसएनएल का नेटवर्क पूरी तरह से गायब हो जाता है और तब तक गायब रहता है जब तब की बिजली वापस न आ जाए। ऐसे में किसी बड़ी घटनाएं होने पर भी लोग थाने चौकियों के सीयूजी नम्बर पर सूचना नहीं दे पाते है। बैंकों में लेन-देन के लिए लम्बी लाइन लगानी पड़ती है। छोटे मोटे काम के लिए सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान कराने मांग की है।