वार्डवासियों की सूचना पर पहुंचे चेयरमैन संतोष खरवार
Young Writer, डीडीयू नगर। नगर क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड में गत तीन दिनों से ट्यूबवेल खराब पड़ा है। इस कारण स्थानीय लोगों को पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में गर्मी के इस मौसम में पानी के लिए हाहाकार की स्थिति बनी हुई है। हालांकि नगर पालिका प्रशासन द्वारा टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है, परंतु नगर पालिका का यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है। गुरुवार की सुबह वार्ड सभासद आरती यादव व सरवन यादव के बुलावे पर मौके पर पहुंचे चेयरमैन संतोष खरवार ने ट्यूबवेल का निरीक्षण किया उन्होंने मौके पर ही उच्चाधिकारियों से बात किया और कहा कि जल्द से यह पंप ठीक कराया जाए। साथ ही उन्होंने तुरंत एक नया ट्यूबवेल लगाने की बात भी कही।
विदित हो कि चार हजार आबादी वाले इस वार्ड में पानी के लिए ब्रह्म बाबा मंदिर पर एक ट्यूबेल लगा हुआ है जिससे पूरे वार्ड में पानी की सप्लाई होती है। लोगों का कहना है कि पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है जिससे घरों में लगे हैंडपंप पूरी तरह से फेल हो गए हैं। ऐसी स्थिति में वार्डवासी अब पूरी तरह से ट्यूबेल के ही पानी पर निर्भर हैं। इसी बीच उक्त ट्यूबवेल भी खराब हो गया और वार्ड में जलापूर्ति ठप हो गयी, जिस कारण पानी के हाहाकार मचा हुआ है। हाल-फिलहाल वार्डवासी टैंकरों से हो रही पानी सप्लाई पर जैसे-तैसे दैनिक जरूरत पूरी कर रहे हैं। स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को लाइन लगाकर पानी लेने को मजबूर है। चेयरमैन संतोष खरवार ने कहा कि पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी पूरे दिन टैंकर से लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर सभासद आरती यादव, सरवन यादव, चंद्र भूषण सिंह, संजय यादव, सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राजेश श्रीवास्तव, राजू यादव, भैया लाल यादव, कांता सिंह, अजीत सिन्हा, विनोद जयसवाल, जेपी मिश्रा, गोपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।