6.6 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

लापरवाहीः जनता के पैसों से बने शौचालय पर जड़ दिया ताला

- Advertisement -

Young Writer, मुगलसराय। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च से महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक शौचालय में ताले जड़े हुए हैं। जिसके कारण प्राथमिकता के तौर पर शासन द्वारा जनता के लिए बनवाया गया उक्त शौचालय शोपीस बनकर रह गया है।
दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करके महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण कराया है। लेकिन उसमें ताले लटक रहे हैं। इतना ही नहीं प्राथमिकता के तौर पर बनाए गए महिलाओं के लिए इस शौचालय का उपयोग पुरुष भी करते देखें गए। ऐसे में महिलाओं की सुविधा को देखते हुए बनाया गया पिंक शौचालय महिलाओं के लिए शो पीस बना हुआ है। इस संबंध में चेयरमैन संतोष खरवार ने बताया कि यह शौचालय प्राथमिकता के तौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है। इसका उपयोग सिर्फ महिलाएं कर सकती हैं पुरुष नहीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शौचालय में किन कारणों से ताला बंद है इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी। आम जनता की सुविधा के लिए नगर पालिका की ओर से समय–समय पर जरूरी कदम उठाए जाते रहे हैं।

रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में गंदगी का अंबार, संक्रमण का खतरा
मुगलसराय। कोरोना संक्रमण काल के बीच डीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में फैली यह गंदगी संक्रमण को दावत देने के सामान है। इतना ही नहीं यह तस्वीर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को भी मुंह चिढ़ा रही है। स्टेशन के प्लेटफार्म से निकला हुआ कचरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में इकट्ठा किया जाता है। जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसमे अलावा स्टेशन परिसर में ही एसबीआई बैंक की एक शाखा भी है जहां आने जाने वाले खाताधारकों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
विदित हो कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को रेलवे के आला अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। स्टेशन सहित के प्लेटफार्मों को साफ सुथरा करने के बाद इकट्ठा किया गया कचरा रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया एसबीआई बैंक शाखा के समीप इकट्ठा किया जाता है। जिससे निकलने वाली बदबू से रेल यात्रियों के अलावा बैंक में आने जाने वाले उपभोक्ताओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं कोरोना काल में स्वक्षता का विशेष ख्याल रखने के लिए सरकार द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे डीडीयू जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों को कचरे से निकलने वाली बदबू को भी झेलना पड़ता है, जो संक्रमण को दावत देने के समान है। जंक्शन से कुछ ही दूरी पर रेलवे की तमाम अधिकारी बैठते हैं, जो आए दिन स्टेशन का निरीक्षण भी करते रहते हैं। फिर भी सर्कुलेटिंग एरिया में फैली गंदगी शायद उन्हें दिखाई नहीं देती।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights