Young Writer, चहनियां। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर प्राथमिक बिद्यालयो पर साफ सफाई व दुरुस्त व्यवस्था रखने का निर्देश अधिकारी द्वय द्वारा दिया गया है, किंतु कुछ विद्यालयों के बूथों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जबकि कुछ दिन ही शेष रह गये है चुनाव।
आगामी सात मार्च को विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी महीनों से जी तोड़ मेहनत कर रहे है। बूथों पर साफ सफाई व शांति ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगातार बैठक कर निर्देश जारी कर रहे है, किंतु चहनियां क्षेत्र के ज्यादातर बूथों पर गंदगी का अंबार है। पूरा गणेश प्राथमिक विद्यालय पर हैण्डपम्प पर जलमाव है। यहां बच्चे जलजमाव में खड़े होकर पानी पीते है । बिद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार है। शौचालय में भी गंदगी है। वहीं अमिलाई प्राथमिक बिद्यालय पर भी गंदगी है। इटवा प्राथमिक बिद्यालय पर हैण्डपम्प में समरसेबल ही नहीं है। विद्यालयांे में ही बूथ पर पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मी व फोर्स टिकेगी। ऐसे में गंदगी व दुर्व्यवस्था पर सवालिया निशान उठा रहा है। मतदान के लिए यहां बिद्यालयो में प्रधानाध्यापक कितने पालन कर रहे है यह सोचनीय विषय है।