40.2 C
Chandauli
Monday, May 12, 2025

Buy now

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बजबजा रही नालियों को किया सफाई

- Advertisement -

सैदपुर भुजहुआ के प्रधान व सफाई कर्मी पर लगाया आरोप

Young Writer, पड़ाव। क्षेत्र के सैदपुर भुजहुआ गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्वच्छता अभियान के तहत खुद जिम्मा संभालते हुए बजबजाती नालियों और गलियों का सफाई किया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधान और सफाई कर्मी पर भी आरोप लगाया कि प्रधान के मिलीभगत से सफाई कर्मी मनमानी करता है और महीने, दो महीने में सिर्फ एक बार आता है जबकि किसी नाली और रास्ते का सफाई भी नहीं करता है। कहने पर सीधा नकार देता है साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि प्रचंड भीषण गर्मी में जल निगम का पानी भी समय से ना आ पाने के कारण पीने से लेकर नहाने धोने तक के लिए कुआ एक मात्र सहारा है वह भी पिछले वर्ष जून माह में विशाल नीम के पेड़ गिरने के कारण कचरा भर जाने से पीने योग्य उसमें का पानी नहीं रह गया है जबकि इस दौरान लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने गलियों रास्तों और बज बजाती नालियों का सफाई किया। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रमोद चौहान ने कहा कि सफाई कर्मी तो है जो मौके पर आता भी है लेकिन दो सप्ताह से आए दिन उसका कहीं न कहीं ड्यूटी लग जा रहा है जिसके कारण वह आने में असमर्थ है। जबकि सफाई कर्मी गुलाब ने बताया कि ब्लॉक के तरफ से कुछ जगह वीआईपी ड्यूटी लगने के कारण 19 तारीख को जाकर उक्त गांव में नालियों और रास्तों का सफाई किया था उसके बावजूद भी लोग मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। सफाई के दौरान मनोज कुमार पटेल, संतोष कुमार पटेल, सुरेंद्र कुमार, बच्चू लाल पटेल, संगीता देवी, शिवकुमार, गणेश कुमार इत्यादि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights