37.4 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

सत्ता पलटने के मिशन पर हैं बीएड टेट-2011 अचयनित बेरोजगार

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव-2022 की कैम्पनिंग में कई फैक्टर ऐसे हैं जो पहली बार देखने और सुनने को मिल रहे हैं। सत्ता पक्ष के खिलाफ इनका प्रचार-प्रसार‚ चुनाव के परिणाम को न केवल प्रभावित करने, बल्कि पलटने की ताकत भी रखता है। ऐसा ही एक सशक्त फैक्टर बीएड टेट-2011 अचयनित अभ्यर्थियों का दल है जो संगठित होकर सत्ता पक्ष की खिलाफत कर रहा है। दिलचस्प यह कि इनकी संख्या दो-चार नहीं बल्कि डेढ़ लाख के पार है, जिसे चुनावी सभाओं में आकर अखिलेश यादव भी एड्रेस कर रहे हैं। देखा जाए तो यह प्रत्यक्ष रूप से बेरोजगारों का एक ऐसा समूह है जो रोजगार पाने के मुहाने पर कड़ी मेहनत, लगन व अपनी काबिलियत के दम पर पहुंचा, लेकिन सरकारी विसंगतियों के कारण वे नौकरी पाने से वंचित रह गए। हालांकि भाजपा ने सत्ता पाने से पूर्व उनकी मदद का मजबूत वादा किया था, लेकिन सत्ता पाने के बाद पढ़े-लिखे बेरोजगारों को भाजपा भूल गई। इसी बात को लेकर बीएड टेट-2011 अचयनित अभ्यर्थी खुन्न खाए हुए हैं।
बीएड टेट-2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारद यादव ने बताया कि 2011 में विज्ञापन संख्या-07/12/12 के तहत उनका चयन होना था। इस कड़ी में एक दिवसीय काउंसलिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण की गयी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से भर्ती को स्थगित कर दिया गया है। स्थिति यह है कि 2011 से हम सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों का 290 करोड़ रुपये जमा है। उस वक्त हम सभी ने धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया तो भाजपा के बड़े नेताओं ने हमारे आंदोलन का समर्थन किया और भरोसा दिया कि सत्ता हासिल होने के बाद नियुक्ति दिया जाएगा। लेकिन सत्तासीन होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से रियायत मिलने के बाद भी भाजपा अपने वादों को भूल गयी। उसकी वादा खिलाफी से बीएड टेट-2011 अभ्यर्थी बेहद आहत हैं। कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा हम सभी की नियुक्ति का मजबूत भरोसा दिया है और इसी उम्मीद को पुख्ता करने के लिए सत्ता परिवर्तन के मिशन पर बीएड टेट-2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार कर रहा है। बताया कि सूबे में 1.50 लाख अभ्यर्थी संगठित तरीके से सत्ता पक्ष के खिलाफ पूरी शिद्दत के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश यादव की सभाओं के साथ-साथ पार्टी के एक-एक प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। बताया कि सत्ता को पलटना और अपनी बेरोजगारी को रोजगार में बदलना हम सभी एक मात्र लक्ष्य है जो सत्ता परिवर्तन के बिना अधूरा है। बताया कि जनपद के सकलडीहा विधानसभा के साथ-साथ सैयदराजा विधानसभा में बीएड टेट-2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन का दल सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। जरूरत पड़ने में जनपद के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सत्ता पक्ष के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

बीएड टेट–2011 अचयनित बेरोजगारों का दल उस वक्त कैमरे की नजर में जब वे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह डब्लू के साथ-साथ अपने रोजगार के पक्ष में आम मतदाताओं से वोट मांगते नजर आए। इस दौरान बेरोजगार युवाओं द्वारा रोजगार के मुद्दों को उठाया गया। साथ ही मतदाताओं को सत्ता पक्ष के नेताओं‚ कार्यकर्ताओं व बड़े ओहदे वाले मंत्रियों से रोजगार के मुद्दे पर घेरेबंदी करने का आह्वान करते नजर आए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights