एक जुलाई को सांसद ने सीएचसी मार्ग पर सीसी रोड के लिये किया था शिलान्यास
Young Writer, सकलडीहा। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाले रास्ते के निर्माण के लिए सांसद द्वारा शिलान्यास के बाद भी निर्माण कार्य ठप पड़ा है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी निर्माण कार्य शुरू कराने का दावा कर रहे है, जबकि तत्कालीन बीडीओ राम्या आर ने निर्माण कार्य मानक को पूरा नहीं करने पर श्रमदान घोषित कर दिया था, जो वर्तमान में विकास का दावा कार्य शुरू नही होने पर मुंह चिढ़ा रहा है।
विदित हो कि केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने सकलडीहा सीएचसी को गोंद लिया है। एक जुलाई को जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में संासद ने सीएचसी की जर्जर मार्ग पर सीसी निर्माण कार्य के लिये शिलान्यास करते हुए लाखों की विकास योजना शुरू कराने का दावा किया था। इस क्रम में अधिकारियों के मौखिक निर्देश पर सीसी मार्ग निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन तत्कालीन बीडीओ राम्या आर ने कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर श्रमदान घोषित कर दिया। जिसके कारण पिछले पांच माह से निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। जर्जर सड़क के कारण प्रसव पीड़ित और आपरेशन कराकर जाने वाली महिलाओं और एम्बुलेंस कर्मियों को काफी दिक्कत होती है। इसके बाद भी निर्माण कार्य को शुरू कराने को लेकर अधिकारी सुध नही ले रहे है। जिसे लेकर लोगों के बीच विकास का दावा मुंह चिढ़ा रहा है। इस बाबत बीडीओ राजेश नायक ने बताया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा।