Young Writer, सकलडीहा। सकलडीहा राजवाहा से होकर सांई सराय वाया कैली मुगलसराय व वाराणसी जाने वाली मार्ग पर निर्मित सांई गांव के समीप पुलिया शुक्रवार को बगैर सूचना के तोड़ दिया गया। जिसके कारण दर्जनों गांव के ग्रामीण सहित आम लोगों का आवागमन प्रभावित होगया है। शनिवार को ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए वैकल्पिक मार्ग बनवाने की मांग उठाया। ग्रामीणों ने चेताया कि वैकल्पिक मार्ग का निर्माण नही होने पर बुधवार से ग्रामीण धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे।
सांई गांव के समीप धानापुर राजवाहा पर चौदह फुट चौड़ी पुलिया बनी थी। पुलिया का चौड़ीकरण के लिये शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिया को बगैर वैकल्पिक रास्ता बनाये तोड़ दिया गया है। जिससे तीन परगना, 13 गांव और दो तहसील को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप होगया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बगैर सूचना या वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किये तोड़ दिये जाने से किसानों का धान खेत में डंप होगया है। कोहरा और बारिश की आंशका से किसान चिंतित है। वही दूसरी ओर खेत खाली नही होने पर सिंचाई को लेकर किसानों में आक्रोश है। इसके साथ इस रोड से होकर मुगलसराय व वाराणसी जाने वाले राहगीरों की चिंता बढ़ गयी है। साथ ही स्कूल आने जाने वाले बच्चों के सामने मुसीबत खड़ी होगयी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। चेताया कि दो दिन के अंदर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नही होने पर ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिये मजबूर होंगे। इस मौके पर विरोध जताने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय, रामलखन पांडेय, छविनाथ पांडेय,सीरी राम, मीना राम, अजय, रविकांत, ज्ञान प्रकाश पांडेय, शशीकांत पांडेय, मटरू यादव, राजू पांडेय, वीरेन्द्र पांडेय, रामप्रसाद, झारखंडे, वकील मौर्या, गौरीशंकर, अजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।