बारिश के बाद चंदौली जिला अस्पताल परिसर में घुसा माइनर का पानी
Young Writer, चंदौली। मौसम का मिजाज मंगलवार को बदला जो जनपद में बारिश की सौगात एक बार फिर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आयी। लेकिन इसके साथ ही बारिश का पानी रिहायशी व कस्बाई इलाकों में कई परेशानियों का सबब भी बन गया है। जिले के कई हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली। इसके अलावा खेतों में सूख रही धान की नर्सरी को नयी संजीवनी मिली है। वहीं तापमान में गिरावट आने से आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
दूसरी ओर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई रिहायशी इलाके डूब गए। वहीं बुधवार की सुबह हुई बारिश के कारण नगरों व गांवों में प्रशासन की ओर से कराई जा रही सफाई की कलई खुल गई। वहीं कई कार्यालयों में पानी जमा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले एक पखवारे से कभी तेज धूप तो अचानक आसमान में बादल छाने का सिलसिला जारी था। एक सप्ताह पूर्व मानसून की पहली बारिश ने आमजन को गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर मौसम का तेवर बदल गया था। बेतहाशा गर्मी के कारण आम लोगों की दिनचर्या पर विपरीत प्रभाव तो पड़ ही रहा था, खेती भी प्रभावित हो रही थी। पानी के अभाव में धान की नर्सरी सूखने के कगार पर पहुंच गई थी। वहीं पशु पक्षी व वन्य जीव भी गर्मी से व्याकुल हो गए थे। बुधवार की सुबह हुई बारिश के कारण नगरों व गांव की गलियों में कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। वही का कार्यालय में पानी लग गए। भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा यही नहीं जिला अस्पताल परिसर भी जलमग्न हो गया, जिससे लोगों को भारी सामना करना पड़ा और नगर पंचायत के साथ जिला प्रशासन के जलभराव की समस्या के दूर करने का दवा फेल हो गया। फिलहाल मोटर पम्प लगाकर पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। चंदौली मुख्यालय पर जिला अस्पताल, सीएमओ दफ्तर, मातृ एवं शिशु अस्पताल, जिला जज आवास, सीएमओ आवास, औषधि भंडार केंद्र, पुलिस लाइन, चंदौली कोतवाली, कचहरी के कुछ हिस्सों में बारिश का पानी जमा हो गया।