29.6 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

चंदौली: झमाझम बारिश से धान की नर्सरी को मिली संजीवनी, जलजमाव से बढ़ी परेशानी

- Advertisement -

जल निकासी के अभाव में डूबे कई सरकारी दफ्तर व इलाके

Young Writer, चंदौली। मौसम का मिजाज मंगलवार की दोपहर बदल गया। अचानक आसमान में बादल छाने लगे। जिले के कई हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली। इसके अलावा खेतों में सूख रही धान की नर्सरी को नयी संजीवनी मिली है। वहीं तापमान में गिरावट आने से आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। दूसरी ओर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई रिहायशी इलाके डूब गए।वहीं बुधवार की सुबह होगी बारिश के कारण नगरों व गांवों में प्रशासन की ओर से कराई जा रही सफाई की कलई खुल गई। वहीं कई कार्यालयों में पानी जमा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पिछले एक पखवारे से कभी तेज धूप तो अचानक आसमान में बादल छाने का सिलसिला जारी था। एक सप्ताह पूर्व मानसून की पहली बारिश ने आमजन को गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर मौसम का तेवर बदल गया था। बेतहाशा गर्मी के कारण आम लोगों की दिनचर्या पर विपरीत प्रभाव तो पड़ ही रहा था, खेती भी प्रभावित हो रही थी। पानी के अभाव में धान की नर्सरी सूखने के कगार पर पहुंच गई थी। वहीं पशु पक्षी व वन्य जीव भी गर्मी से व्याकुल हो गए थे। मंगलवार को भी दोपहर एक बजे तक गर्मी से लोग परेशान रहे, लेकिन एक बजे के बाद अचानक आसमान में बादल छाने व कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचा दी। देर शाम तक मौसम खुशनुमा बना रहा। हालांकि ग्रामीण इलाकों में विद्युत कटौती ने उपभोक्ताओं को परेशान किया। वहीं बुधवार की सुबह हुई बारिश के कारण नगरों व गांव की गलियों में कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। वही का कार्यालय में पानी लग गए। भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा यही नहीं जिला अस्पताल परिसर भी जलमग्न हो गया, जिससे लोगों को भारी सामना करना पड़ा और नगर पंचायत के साथ जिला प्रशासन के जलभराव की समस्या के दूर करने का दवा फेल हो गया। चंदौली मुख्यालय पर जिला अस्पताल, सीएमओ दफ्तर, मातृ एवं शिशु अस्पताल, जिला जज आवास, सीएमओ आवास, औषधि भंडार केंद्र, पुलिस लाइन, चंदौली कोतवाली, कचहरी के कुछ हिस्सों में बारिश का पानी जमा हो गया। 

चंदौली जिला अस्पताल परिसर में जमा बारिश का पानी।
चंदौली जिला अस्पताल परिसर में जमा बारिश का पानी।

सरकारी कार्यालय से लेकर कस्बा में भारी जलभराव

सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा के मुख्य मार्ग से लेकर सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थानों में भारी जलभराव के कारण काफी दिक्कत हुई। बुधवार को सुबह हुई बरसात ने साफ सफाई अभियान का पोल खोलकर रख दिया है। कई दुकानों में बरसात का पानी घुस जाने से हजारों का नुकसान होने पर व्यापारियों में आक्रोश है। कस्बावासियों ने जलभराव और नालों पर अवैध अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया है।

सुबह हुई बरसात के कारण कस्बा के मुख्य मार्ग से लेकर कस्बा में जगह जगह जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न होगया है। इसके अलावा ब्लॉक रोड से तहसील मार्ग पर जलभरॉव के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से लेकर कस्बा में संचालित कई परिषदीय स्कूल के बाहर और अंदर जलभरॉव के कारण शिक्षक और छात्रों को आने जाने में काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। सधन तिराहा पुलिस पिकेट के सामने पीडब्ल्यूडी मार्ग पर जलभराव के कारण दर्जनों दुकानों में बरसात की पानी घुस जाने से दुकानदारों का हजारों का सामान नुकसान हो गया है। बारिश के कारण साफ सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी है। ब्लॉक मुख्यालय के सामने विद्युत उपकेन्द्र परिसर में पानी भर गया है। इसके बाद भी जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिये पंचायत विभाग तो दूर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए है। इस बाबत एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि सम्बन्धित विभाग के माध्यम से शीघ्र ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाया जायेगा।

चहनियां कस्बा में मुगलसराय जाने वाले मार्ग पर लगा पानी।
चहनियां कस्बा में मुगलसराय जाने वाले मार्ग पर लगा पानी।

चहनियांः पहली बरसात में मुख्य मार्ग ताल तलैया में तब्दील

Young Writer, चहनियां। पहली बरसात में ही क्षेत्र के सड़को पर बरसात का पानी भर गया है। चाहे वह चहनियां से सकलडीहा तक सड़क या चहनियां से पीडीयूनगर तक सभी सड़को के गड्ढों में पानी भर गया है। स्थिति इतनी दयनीय है कि लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है। 

विगत कई दिनों से उमस व गर्मी से लोगो को पहली झमाझम बरसात के साथ ही निजात मिल गयी है किंतु बरसात के पानी से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। मुख्य मार्गाें सहित गांवो के मार्गाे पर भी पानी भर गया है सभी सड़क ताल तलैया में तब्दील हो गये। तीरगांवा से होते हुए चहनियां व जिला मुख्यालय चन्दौली तक तथा चहनियां से मुगलसराय तक मुख्य मार्गाे के गढ्ढो में पानी भर गया है। यही हाल गांवो में मार्गाे का है। लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है। सबसे बुरी स्थिति चहनियां से मुगलसराय मार्ग की है इस सड़क के बड़े-बड़े गड्ढांे में पानी भरने से लोग गिरकर घायल हो रहे है। लालपुर के पोस्टआफिस कर्मी दिनेश तिवारी समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को मुगलसराय नगर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही अलीनगर के रहने वाले 30 वर्षीय राजू राम, पक्खोपुर के रहने 23 वर्षीय विनीत, वही वाराणसी कज्जाकपुरा के रहने वाले 45 वर्षीय राज कुमार अपने अपने बाइक से चहनियां कस्बे के सड़क में गिरकर घायल हो गए। राहगीर जिला प्रशासन व देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार को कोसते नजर आए।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights