-2.6 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

Corruption: बीस दिन भी नहीं हुए और उखड़ने लगी सड़क

- Advertisement -

Chahaniya: सड़कों के निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण सराय टेढ़की पुलिया से महुआरी खास तक बनी सड़क है। ग्रामीणों का आरोप है कि कमीशनखोरी के कारण उक्त नवनिर्मित सड़क बीस दिन के अंदर ही उखड़ने लगी है। स्थिति यह है कि तारकोलयुक्त महीन गिट्टी भी बिखरने लगी है, जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
विदित हो कि चहनियां-बलुआ मुख्य मार्ग से जुड़े सराय टेढ़की पुलिया से लेकर महुआरीखास गांव होते हुए ग्रामीण दर्जनों गांव में आते जाते है। मार्ग इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया था कि पैदल चलना भी दुश्वार हो गया था। ग्रामीणों की मांग पर हाल-फिलहाल सड़क का निर्माण कराया गया है। जिसके निर्माण को बीस दिन पूर्व हुए हैं। बावजूद इसके सड़क जगह-जगह मार्ग उखड़ने लगी है। वाहनों के आवागमन से कही तारकोलयुक्त महीन गिट्टी बिखर रही है तो कही मार्ग में गड्ढे होकर बड़े-बड़े गिट्टी दिखने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तो मार्ग कई साल बाद बना है, जो ठेकेदारों व अधिकारीयो की मिलीभगत से बीस दिन में ही कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गया है। यह बड़ी विडंबना है कि लूट खसोट के कारण सड़क एक महीने भी ठीक से नहीं चल पाया। मार्ग बनने के बाद अधिकारी जांच पड़ताल भी करने की जरूरत नही समझे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए सड़क की जांच कराने की मांग की है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights